लोकसभा निर्वाचन हेतु 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पौड़ी जनपद की 764 पोलिंग पार्टी 18 अप्रैल को रवाना होंगी। जबकि 17 अप्रैल (आज) दूरस्थ क्षेत्र की 181 पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी हैं
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी जिले की 06 विधानसभा सीट शामिल हैं। 03 विधानसभा (पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल) कंडोलिया खेल मैदान पौड़ी व 03 विधानसभा पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ( कोटद्वार, यमकेश्वर व लेंसडाउन) से पोलिंग पार्टी रवाना होंगी।
जनपद में मतदान के लिए 945 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि पोलिंग बूथों की दूरी को देखते हुए पूर्व में रुट चार्ट तय किया गया । इसके अनुसार पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही है।
गुरूवार 18 अप्रैल को कंडोलिया मैदान पौड़ी से विधानसभा श्रीनगर 132, चौबट्टाखाल की 120 व पौड़ी की 161 पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। जबकि पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से यमकेश्वर 168, लैंसडाउन 51 व कोटद्वार की 132 पोलिंग पार्टी रवाना होगी।