बालाजी मंदिर सेवक समिति का जत्था मेहंदीपुर धाम रवाना
श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज से सुख-समृद्धि की कामना की
कोटद्वार। बालाजी मंदिर सेवक समिति कोटद्वार का 65 सदस्यीय दल मंगलवार को दिनेश ऐलावादी के नेतृत्व में बस और कारों से मेहंदीपुर बालाजी धाम, राजस्थान के लिए रवाना हुआ।
बुधवार को यात्रा दल ने घाटा मेहंदीपुर पहुंचकर श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार और सीताराम भगवान के दर्शन किए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज को अर्जी लगाई और समाज की सुख-समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
पूरे दल ने धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भजन संध्या व भंडारे का आयोजन, भक्तों ने की पूजा-अर्चना
गुरु महाराज धीरजपुरी गोस्वामी के सानिध्य में श्रीराम दूत कृपा आश्रम में भजनों की संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। यात्रा सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि सभी भक्तजनों ने भजन-कीर्तन के पश्चात कोटद्वार से आए भक्त राजेश जागड़ा और पृथ्वी शाह द्वारा सवामनी का भोग एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर एवं काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर संकट निवारण की कामना की। भक्तों ने काली माता के भजनों का गुणगान करते हुए बंधन कटवाने की परंपरा निभाई। कार्यक्रम का समापन सायं कालीन आरती और पवित्र जल के छींटों के साथ हुआ।
आश्रम में भव्य दरबार, भक्तों ने किए बालाजी महाराज के दर्शन
श्रीराम दूत कृपा आश्रम में रात्रि को भव्य दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक रोहन अमोली ने श्री बालाजी महाराज के भजनों का संगीतमय गुणगान किया।
अगले दिन प्रातः सभी भक्तजन आरती में शामिल हुए और बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर में कोटद्वार से आए भक्त अमित गुप्ता ने सवामनी का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया।
सायंकालीन कार्यक्रम में गुरु महाराज श्री धीरज पुरी के सानिध्य में भक्तों के संकट निवारण की विशेष प्रार्थना की गई। पूरे आयोजन में भक्तिमय माहौल बना रहा।
शुक्रवार को सभी भक्तजनो ने आशा देवी के द्वारा करायी सवामनी प्रसाद ग्रहण किया।शाम को गुरू महाराज श्री धीरज पुरी जी से सभी भक्तजनो ने आशीर्वाद प्राप्त कर कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।यात्रा दल में दिनेश ऐलावादी, सुशील भाटिया,शैलका ऐलावादी,रीटा भाटिया,भजन गायक रोहन अमोली, राजेश जागडा, सुनीता जागडा,साहिल जागड़ा, प्राची,मनीषा,कीर्ति शर्मा,ममता,संजय नौडियाल,दिव्याशी,सोहन क्षेत्री,आशा,कुसुम लता,मोनिका,रामेश,मनोज, लक्ष्मी नेगी ,शिवानी नेगी,मोहन सिंह रावत, सावित्री देवी,सतेश्र्वरी देवी,रूद्र सिंह सुशीला देवी,दीपा,ऊषा प्रजापति,हरजीत सिंह,मुनेश,कपिल पाल,तिरमल, देवाशीष कुकरेती रेखा कुकरेती,ईशांक,सुरेंद्र,सुरेश,तनुज नेगी,ऊषा नेगी,सुलेखा नेगी, दीपिका थपलियाल, नमन,सृजन, सपना नेगी,संदीप नेगी,कविता,रीना नेगी,रजनी, चौहान प्रिया,प्रिया,साहिल,पृथ्वीचन्द,अनीता,विजय,सोनाली,सिमरन, श्रुत्रि, नीलम, प्रवीण, आदित्य, आव्या,आदि सदस्य रहे।