कोटद्वार के स्नेह और भाबर क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान कोटद्वार के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा के प्रयासों से 6 नलकूप तैयार किए जा रहे हैं। इन नलकूपों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है।
अभिषेक वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जब उन्होंने पिछले वर्ष अगस्त में जल संस्थान का कार्यभार संभाला, तब स्नेह और भाबर क्षेत्र में पेयजल की गंभीर किल्लत देखी। इस संदर्भ में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया।
इसके बाद, अभिषेक वर्मा और ऋतु खंडूरी ने पेयजल सचिव से चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप कोटद्वार को 6 ट्यूबेल की सौगात मिली। इनमें से चार ट्यूबेल कुंभीचौड़, श्रीरामपुर, लूथापुर और देवरामपुर में बोरिंग पूरी हो चुकी है, और इन्हें नवंबर तक संचालित करने की योजना है। वहीं, कण्व आश्रम और मवाकोट कोटला के ट्यूबेल मार्च तक पूर्ण हो जाएंगे।
ट्यूबेलों के निर्माण से कोटद्वार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।