त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 नामांकन पत्रों की जांच संपन्न हो गयी है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिये कुल 6869 नामांकन पत्र जमा हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 313 नामांकन पत्र निरस्त किये गये जबकि 6554 नामांकन पत्र वैध पाये गये।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य के 8188 पदों के लिए 2468 नामांकन हुए थे, जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 245 नामांकन पत्र निरस्त किये गये और 2223 नामांकन पत्र वैध पाये गये। वहीं ग्राम प्रधान के 1166 पदों के लिए 2894 नामांकन हुए थे, जिसमें 41 नामांकन पत्र निरस्त किये गये, जबकि 2851 नामांकन वैध पाये गये। वहीं क्षेत्र पंचायत के 370 पदों के लिये 1326 नामांकन हुए, जिसमें 22 नामांकन पत्र निरस्त हुए और 1304 नामांकन पत्र वैध पाए गये। जबकि जिला पंचायत सदस्य के 38 पदों के लिये 181 नामांकन हुए, जांच के बाद 05 नामांकन पत्र निरस्त किए और 176 नामांकन पत्र वैध पाये गये।