मनोज नौडियाल
बीरोंखाल।विकासखंड बीरोखाल के जवाई आप का पुल के समीप नायर नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।चौकी प्रभारी पडिन्डा अमित भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे नायर नदी में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर उपनिरीक्षक दिनेश राणा घटनास्थल पहुचे। मौके पर पहुचंकर फायर सर्विस टीम व स्थानीय गोताखोरो की मदद से मृतक आदिराज पुत्र शौर्य बहादुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सापटा जिला बाजूरा नेपाल हाल निवासी ग्राम खिल बापता पो० जिवई थाना थलीसैण को बाहर निकाला । मौके पर उ0नि0 दिनेश राणा द्वारा पंचायत नामा की कार्यावाही कर सी0एच0सी0 सेन्टर बैजरों पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।