आगामी स्वतंत्रता दिवस को भव्य एवं गरिमामयी रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एन.आई.सी. कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि *“एक पेड़ मां के नाम”* कार्यक्रम के अंतर्गत मां-उपवन का सृजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागी अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाएंगे। इसके साथ ही जनपद के सभी अमृत सरोवरों एवं घर-घर ध्वजारोहण के साथ शपथ कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रातः 9:00 बजे तथा कलेक्ट्रेट में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों को एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। समस्त विभाग अपने-अपने कार्यालयों की सफाई सुनिश्चित करें और नगर निकाय शहर में स्वच्छता बनाए रखें।
खेल विभाग द्वारा 14 अगस्त को सुबह 8:00 बजे रन फॉर यूनिटी के तहत कंडोलिया पार्क से खांडयूसैंण पेट्रोल पंप तक, दो वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आन्दोलनकारियों, शहीद सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निकाय अधिकारियों को विकासखंड स्तर व नगर निकायों में ध्वज वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही यह भी कहा गया कि झंडे किसी भी स्थान पर असम्मानजनक स्थिति में न मिलें तथा प्लास्टिक के झंडों का उपयोग न किया जाए।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रभात फेरी, गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल प्रेक्षागृह में देशभक्ति से संबंधित वीडियो क्लिप का प्रसारण भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, डीडीओ मनविंदर कौर, सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर (अ. प्रा.) करन सिंह रावत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र नौटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के. एस. नेगी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।