कोटद्वार । निकाय चुनाव को देखते हुए पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने जनता से आह्वान किया कि नगर निगम क्षेत्र की जनता को यदि नगर निगम के विभिन्न करो के बोझ से बचना है तो उन्हें कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाना होगा। उक्त वक्तव्य पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा द्वारा कांग्रेस के मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिया गया। उन्होने जनता से अपील की है कि वे कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए अपना मतदान करें।