09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने चुनाव प्रचार प्रसार क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से किया जन सम्पर्क

आज 09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने जनसम्पर्क चुनाव प्रचार प्रसार कार्यक्रम को जारी रखते हुए ग्राम मथगांव, गूम, खडे़ती, सैलगांव, भैडगांव नौसिन, भयांसू, थल्दा, आदि स्थानों पर मतदाताओं में जनसम्पर्क किया। स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा का अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में गर्मजोशी एवं फूल मालाओं से स्वागत किया। महेन्द्र सिंह राणा ने ब्लॉक प्रमुख पद पर रहते हुए कई विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाकर धरातल पर उतारा है। जगह-जगह उनके नामों की चर्चा हैं।

अपने कार्यक्रम में राणा ने कहा कि हमने विकास किया है विकास करेंगें इन 5 वर्षो में विकासखण्ड में कई परिसम्पतियों का श्रृजन हुआ है। जो भी विकास कार्य है आप लोगों के समक्ष हैं। जो भी विकास कार्य मैंने किये है सभी आप लोगों के सहयोग समर्थन एवं मार्ग दर्शन में किये हैं। आप लोगों के आशीर्वाद एवं समर्थन से ही विकास कार्यों को गति मिलेगी। मेरा मानना है कि विकास के नाम पर वोट होना चाहिए। आगामी 28 तारिख को चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

इस अवसर पर मेहरवान सिंह, परमित सिंह, सुनीता देवी, कुल भूशण, सुनीता काला, शकुन्तला नेगी, सन्तोशी देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेश रावत, प्रदीप रावत, भास्कर, हरि सिंह, दशरथ सिंह, मनोज सिंह, सरोप सिंह, बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने चुनाव प्रचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *