उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण इन दिनों अपने कुमाऊं दौरे पर है, यहां विधानसभा अध्यक्ष सिद्धपीठ मंदिरों के दर्शन कर रही है।
अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का नैनीताल पहुंचना हुआ मंगलवार को उन्होंने माता पाषाण देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने बुधवार सुबह माता नयना देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की नैनीताल उनका ननिहाल है वे बचपन से ही नैनीताल की सुंदरता को देखती आ रही है। उन्होंने कहा की उनका सौभाग्य है की वे सिद्धपीठ मंदिरों के दर्शन कर पा रही है और वे देवी – देवताओं से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व शांति की कामना कर रही हैं।
नैनीताल के मंदिरों के दर्शन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने नैनीताल विधायक सरिता आर्या के साथ डीएस ग्राउंड नैनीताल में चल रहे स्वर्गीय एन०के आर्य की स्मृति में आयोजित स्वर्गीय एनके आर्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की।
उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि पढ़ाई से ही रोजगार मिले। खिलाड़ी बनकर भी अच्छा रोजगार पाया जा सकता है। खेलने से शारीरिक मानसिक विकास होता है और शरीर भी हष्टपुष्ट रहता है। युवाओं को नशे से दूर रखना है तो उन्हें खेलो के प्रति जागरूक करना होगा।
इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या भी उनके साथ मौजूद रही।