जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा आज अपराहन में विकासखंड कोट में निर्माणाधीन विकासखंड भवन के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची, मानक और डिजाइन के अनुरूप तथा आधुनिक निर्माण के उपयुक्त पैमाने के अनुसार निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता बेहतर रखते हुए निर्धारित समय अवधि तक निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में साफ- सफाई, जल की उत्तम निकासी, वेंटीलेशन और प्राकृतिक रूप से प्रकाशमान सुविधा के साथ-साथ बेहतर पार्किंग, बाउंड्री वाल, रैलिंग इत्यादि को भी ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य संपादित करें। साथ ही निर्माण कार्य इस तरह से करें ताकि भूमि का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके तथा भविष्य में विस्तार की संभावना को देखते हुए भी निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन की छत पर वर्षा जल संग्रह तथा भूमिगत जल भरण के लिए अनिवार्य रूप से वाटर हार्वेस्टिंग प्रक्रिया को अपनाएं, जिससे जल संरक्षण के मानक भी पूूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दिन के समय प्राकृतिक रूप से अधिकतर कमरे प्रकाशमान होते रहे, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कमरे और आवागमन के रास्ते कन्जेस्टेड ना हो। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी, संजय शर्मा ने अवगत कराया कि 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार की धनराशि से निर्मित किए जा रहे हैं इस विकासखंड भवन के कार्यों को पूर्ण करने की अवधि नवंबर 2022 है और उससे पहले ही यह कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी कोट डी. पी. बलोदी, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग राजीव गर्ग सहित संबंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने देवप्रयाग रोड स्थित डाँडापानी मार्केट से खडेथ- खंडा मोटर मार्ग का भी भौतिक निरीक्षण किया। ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे इस मोटर मार्ग की गुणवत्ता से जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त की और आगे भी इसी तरह से निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क के किनारे बरसाती जल के निकासी की व्यवस्था और बीच-बीच में जल निकासी के लिए बनाये गए कलवट के निर्माण के कार्यों का भी अवलोकन किया और संतुष्टि व्यक्त की।