अपर जिलाधिकारी ईला गिरि ने बताया कि जनपद पौड़ी में 40 परीक्षा केंद्रों पर 8482 अभ्यर्थियों ने पटवारी परीक्षा दी है। जबकि 4934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। जिला मुख्यालय पौड़ी के 8 परीक्षा केंद्रों में कुल पंजीकृत 2220 अभ्यर्थियों में 1291 उपस्थित, 929 अनुपस्थित रहे। बताया कि श्रीनगर के 12 केंद्रों में पंजीकृत 3340 के सापेक्ष 2040 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जबकि 1300 अनुपस्थित रहे। एडीएम गिरी ने बताया कोटद्वार के 20 परीक्षा केंद्रों में कुल 7856 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 5151 उपस्थित व 2705 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।