कोटद्वार भाबर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए श्री राम युवा वाहिनी द्वारा चलाया गया टीकाकरण अभियान

लंपी वायरस इस वक्त पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. देश में अब तक करीब 70 हजार पशु लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आकर मर चुके हैं श्री राम युवा वाहिनी की सेना समिति के युवा रात-दिन मेहनत कर  भाबर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर लंपी ग्रसित गायों की देखरेख कर रहे हैं । गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल जी के आदेशानुसार  कोटद्वार भाबर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश का लंपी बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार श्री राम युवा वाहिनी की सेना एवं पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप से यह अभियान  नींबूचौड चौराहे से शुरू होकर मवाकोट होते हुए तत्पश्चात घमंडपुर , हल्दुखाता , कलालघाटी से कण्वाश्रम होते हुए उसके बाद पुनः नींबूचौड चौराहे पर समाप्त हुआ एवं अभियान में करीब 80 गोवंश ओं का टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी सुबोध रंजन जी की देखरेख में उनकी पूरी टीम और श्री राम युवा वाहिनी की पूरी सेना श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली जी के नेतृत्व में पूजा पुंडीर , हार्दिक सिंह ,प्रशांत बिष्ट , सौरभ रावत एवं प्रियांशु जी ने पूरे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *