कोटद्वार निवासी विजय पुत्र रमेश चंद्र 22 जनवरी को बैंगलोर से तुर्की गया । तुर्की देश में भयंकर भूकंप में अन्तालय शहर के होटल अवसर में रुके विजय से घर वालों का सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया की तुर्की में भूकम्प आने से पहले रोज फोन पर विडियो कालिंग के जरिए बात हुई तब वहां पर सब सामान्य है।
विजय बैंगलौर में कार्यरत कम्पनी के काम से दो माह के लिए तुर्की देश गया 6 फरवरी को लगभग 4 बजे भूकम्प आने के बाद से विजय से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। विजय के बड़े भाई ने बताया में भी उक्त कम्पनी में कार्यरत हूं कम्पनी के लोगों से जानकारी मिल रही है की अंन्तालय शहर अवसर होटल भूकम्प जद में आने से धराशायी हो गया है। विजय के बड़े भाई अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्षा को पत्र लिखकर अवगत कराया की जल्द भारत सरकार भाई विजय के बारे में जानकारी जुटाने का आग्रह किया है।