कांग्रेस पार्टी व काग्रेसी नेताओं से पहले ही हाथ जोड़ चुकी है उत्तराखंड की जनता – कैंथोला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कोटद्वार में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर जोरदार हमला बोलते हुवे कहा कि कि जिस कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक दूसरे पर टिप्पणी करते हुवे भाषाओं की सीमा तक लाँघ जाते हो ,व पिता पुत्र एक दूसरे से प्रश्न करने व जबाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है , वहीँ जहाँ कांग्रेस के कोई नेता अगर कोई पदर्शन करते है तो काग्रेसी नेता एक दूसरे के प्रदर्शन में जाने से कतराते हों औऱ यहां तक कि राष्ट्रीय नेतृत्व तक के लिये गये फैसलों को धता बताने तक भी नही चूकते हों, वह पार्टी हाथ से हाथ जोडने की बात करती हो तो यह दिन में सपने देखने समान लगता है, कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के शासन काल मे किये गए जनविरोधी कार्यों को भली भांति जानती है, और यह भी जानती है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के शासन काल मे किस तरह से भय भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में व्याप्त था ,माफिया व सिंडिकेट का मुख्यमंत्री सचिवालय में दखल रहता था, ओर अपने चहेतों को लाभ दिलाने के लिए काग्रेस के नेता जनता के हितों को दरकिनार करके अपने चहेतों को लाभ दिलाने का काम किया करते थे, कांग्रेस शासन काल के भय व भ्र्ष्टाचार के वातावरण को प्रदेश वासी आज भी भूले नही है, कैंथोला ने कहा कि अब कांग्रेस की इस प्रकार की यात्रा महज केवल एक नौटंकी के आलावा कुछ नही है, उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के बीच में पहले कांग्रेस अपने आला नेताओं के दिल से दिल तो मिलाने औऱ हाथ से हाथ मिलाने का सुभ कार्य करने का काम तो करे तब जनता के बीच हाथ जोड़ने की बात करे, कैंथोला ने कहा की उत्तराखंड की जनता अब काग्रेस की इस प्रकार झूठी यात्रा के छलावे में आने वाली नही है, क्योकि कांग्रेस के शाशन काल के कुकृत्यों को देखकर उत्तराखंड की जनता ने पहले तो 2017 के विधानसभा चुनाव में और एक बार फिर से 2022 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस पार्टी दोनों से दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करके सत्ता से विदा कर दिया है ओर आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव हो या 2024 का लोकसभा चुनाव हो, इन चुनाव में भी उत्तराखंड की जनता फिर से कांग्रेस के नेताओं से व कांग्रेस पार्टी से दोनों को हाथ जोड़कर विदा करने का मन बना चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *