उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभाग के अंतर्गत कठूली में चाय बागान का निरीक्षण किया। उत्तराखंड चाय बोर्ड द्वारा 09 हैक्टेयर में चाय के पौधे लगाए गये हैं। मा0 मंत्री ने प्रसन्नसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यो से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हो सकेगी। इसके अलावा उन्होंने विकासखंड खिर्सू में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मा0 मंत्री ने कठूली में चाय बागान का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां की जलवायु चाय उत्पादन के लिए बेहतर है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बागान में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। कहा कि स्थानीय लोगों को अखरोट,सेब सहित अन्य के उत्पादन हेतु कार्य करना चाहिए, जिससे वह अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा में फें्रच बीन, मिर्च, आलू, टमाटर, अदरक समिलित हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी देना सुनिश्चित करें। कहा कि जनपद के समस्त विकासखंड़ों में वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। जिससे लोगों को उसकी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उन्हेें विभिन्न योजनाओं से लाभाविन्त करें।इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, ग्राम प्रधान मरखोड़ा मनीषा बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।