उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से आज कोटद्वार में विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने दुकान में रखे पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने मदिरा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित मूल्य पर शराब बेचना सुनिश्चित करें।उपजिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन रोड़, मंडी समिति व अन्य विदेशी मदिरा दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान शराब की बोतलों में आ रहे अंतर की जानकारी ली। इस दौरान शराब विक्रेता द्वारा अवगत कराया गया कि निरीक्षण से पूर्व शराब की विक्री की गई, जिससे शराब की बोतलों में अंतर आ रहा है। साथ ही उपजिलाधिकारी ने दुकान में अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा दुकान में पूर्ण औपचारिकता सही पाई गई। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें तथा बंद करें। कहा कि किसी भी दशा में अवैध तरीके से शराब ना बेचे इसका विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर आबकारी सिपाही मधुर सिंह, आनंद सिंह, वरिष्ठ सहायक वरुण सिंह, शराब बिक्रेता पंकज राणा, हिमांशु बिष्ट, अनुज्ञापि कुंवर सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।