यति परमात्मानंद सरस्वती( दीपक बजरंगी )ने अपने रक्त से माननीय पुष्कर सिंह धामी को लिखा पत्र

आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज जी के शिष्य यति परमात्मानंद सरस्वती ने अपने रक्त से माननीय पुष्कर सिंह धामी जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक पत्र लिखा।उत्तराखंड में बड़ी संख्या में गैर कानूनी मजारें बनाकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रदेशभर में कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री जी आपने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए लव जिहाद एवं लैंड जिहाद पर जो कार्यवाही की है वह अतुलनीय एवं ऐतिहासिक है आपके इन कार्यों के लिए हम आपको कोटि-कोटि नमन करते हैं।

इस अवसर पर शिव शक्ति धाम डासना से यति रामस्वरूपानंद जी,कामधेनू गौ सेवा समिति से जितेंद्र बड़थ्वाल जी,हार्दिक सिंह जिल्ला अध्यक्ष भैरव सेना,चेतन जोशी, साक्षी कश्यप,नकुल प्रजापति,सौरव रावत,आशुतोष ,रमेश चंद्र जदली,उत्सव,विक्रम नेगी,पूनम बिष्ट,चांद कुमार, सुदीप बौठियाल जी, अमित शर्मा जी,आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *