कोटद्वार आगनवाड़ी कार्यकत्री / सहायिका / मिनी कार्यकर्ताओ का २1वे दिन भी कार्य बहिष्कार

मनोज नौडियाल

आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सेविका, मिनी कार्यकती संगठन अपने मानदेय हेतु कई वर्षों से धरता प्रदर्शन करती आ रही है अपनी मानदेय वृद्धि के लिये और बड़े दुख का विषय है कि अबी तक हमें आश्वसन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला, जिस कारण हमें हमारी नहीं अपने केन्द्रों को बन्द करो के लिये अट्‌सूर हो गयी है हमें पता है केन्द्र बन्द होने पर हमें मानदेय भी देगी अपने बच्चों की सही शिक्षा व सही पोषण इतने कम मानदेय में हमारे लिए सम्भत नहीं है हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि हमारी मानदेय में न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से (600/रू0अठारह हजार सर (18000/रूपये का मानदेय किया जाय। यदि सरकार हमारी मानदेय वृद्धि बरती है तो जिला स्तर ब्लाक स्तर व प्रदेश स्तर पर उनका धन्यवाद रैली निकाल दी जायेगी. अन्यथा लोकसभा चुनाव का हमारा संगठन पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष दुगडडा उषा गोस्वामी, उपाध्यक्ष अम्बिका रावत,सचिव पुष्पा नेगी, कोषाध्यक्ष रोशनी देवी, प्रांतीय सदस्य बसन्ती रावत,रोशनी चौहान, रश्मि नेगी, सुनीता अनिता, गायत्री देवी, सविता देवी,आशा,सुनीता सकलानी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *