महिला समन्वय उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न सम्मेलनों, व्याख्यानों, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मनोज नौडियाल

हल्द्वानी।महिला समन्वय उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधि है।लगभग 25 संघठनो की इसमें सहभागिता है। अगस्त 2023 से फरवरी 2024 तक महिला सम्मेलन हर प्रान्त के प्रत्येक विभाग में होने है।इन सम्मेलनों में जहाँ 40प्रतिशत अपने संघठनो से 60 प्रतिशत समाज के विविध क्षेत्रों में कार्यरत ,महिलाओँ का सहभाग होना है। सम्मेलन में भारतीय चिंतन में महिला कल आज और कल पर प्रबुद्ध जन व्यख्यान प्रस्तुत करेंगे।

चर्चा के सत्र होंगे। अपने क्षेत्र के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी। प्रदर्शनी व स्टाल लगेंगे।उत्तराखंड प्रान्त में 10 दिसंबर को देहरादून, हरिद्वार. ,रुद्रपुर एवं हल्द्वानी में इस प्रकार के सम्मेलन होंगे। 17 दिसंबर को श्रीनगर में ऐसा सम्मेलन होना है। प्रान्त संयोजक महिला समन्वय उत्तराखंड डॉ अंजलि वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में यह कार्य मा प्रान्त प्रचारक जी के मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है । देहरादून में एकता त्रिपाठी, शिवरानी सिंह , शिवानीजी, लता , हरिद्वार में सुलोचनाजी एवं नीरज , रुद्र पुर में सुनीता भट्ट , सुजाता जी एवं कमलेश बिष्ट , प्रतिभा , हल्द्वानी में अनुसूया , सुमन जी भगवती पांडेय, किरण पांडेय  श्री भगवान के मार्गदर्शन में देख रही है। श्रीनगर में अनुराधा वालिया जी, ज्योति जैन मेहर, भवानी रावत  व रेणु सुंदरियाल  देखेंगी।महिला सम्मेलन के महिला विमर्श के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *