मनोज नौडियाल
कोटद्वार।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार के छात्रों ने देहरादून पहुंच कर वन अनुसंधान संस्थान एवं विधानसभा का भ्रमण किया और आवश्यक जानकारी एकत्रित की। राउप्रावि कोटद्वार के छात्र शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दून स्थित ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण किया। एफआरआई में छात्रों ने म्यूजियम और अन्य विविध स्थलों की जानकारी हासिल की। छात्रों ने विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान समीक्षा अधिकारी मुकेश हटवाल ने छात्रों को विधायी सदन के संचालन की जानकारी देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।इस दौरान प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पंत, समीक्षा अधिकारी राजीव बहुगुणा, पीआरओ राजेश थपलियाल, मनोज मैखुरी के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद व शिक्षक हुकुम सिंह नेगी, नमिता बुडाकोटी, डॉ. सुधा रावत व ललिता रावत उपस्थित थे।