मुजीब नैथानी
उद्यान विभाग घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जॉच के आदेश बरकरार रहने पर उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने कृषि एवम उद्यान मंत्री गणेश जोशी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि उद्यान विभाग घोटाले प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के सीबीआई जांच के आदेश दे दिए जाने के बाद, जिस तरह से सरकार ने सीबीआई जांच को स्वीकारने की बजाय, घोटालेबाजों को बचाने के लिए सीबीआई जांच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला लिया , वह बताता है कि विभाग के मंत्री ही इस मामले में भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी की जो किरकिरी हुई है उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को यदि जरा भी शर्म लिहाज हो तो ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए , जो कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी की छवि को ही दागदार दे रहा है।
उन्होंने कहा कि उद्यान इस प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण विभाग है और उद्यान इस प्रदेश को नई आर्थिकी और युवाओं को रोजगार दे सकता है। मगर अगर इस तरीके के भ्रष्टाचारी मंत्री उद्यान विभाग में बैठकर भ्रष्टाचार करेंगे तो किस तरीके से राज्य का भला होगा? और कहा कि विधायक पुरोला ने भी इस मामले में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था , और जांच की मांग की थी। मगर भाजपा सरकार ने यह बात भी कहीं खत्म कर दीऔर उल्टा ही बार-बार विधायक पर ही दबाव बनाने की कोशिश की ।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों की सरकार नहीं सहन की जाएगी।