केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कोटद्वार भाबर के दुर्गापुरी पहुंचे गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बनाने के समर्थन में वोट करने की अपील करी, वही शाह ने जनसभा में भाजपा सरकार की अपनी उपलब्धिया गिनाई,, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला भी किया.. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है रामलाल 500 साल के बाद अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे यह हमारा सौभाग्य है कि हमें यह पावन पल देखने का अवसर मिला है कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वह किया मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए धारा 370 हटाई तीन तलाक को लेकर भी बड़ा फैसला लिया।
वही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा की सेवा के जवानों से उत्तराखंड राज्य भरा पड़ा है इंदिरा गांधी ने वादा किया था वन रैंक वन पेंशन देंगे लेकिन 40 साल तक कांग्रेस इस वादे को लटकते रही और आज पीएम मोदी ने इस वायदे को पूरा किया कहा तीसरी बार पीएम मोदी को बनाने का मतलब है विकसित भारत की संरचना करना।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व सांसद बलराज पासी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, विधायक दिलीप रावत व रेनू बिष्ट, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह बिष्ट, सुमन कोटनाला, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, राजगौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य कोठारी ने किया।