श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री ने विकास खण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया               

 

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। आज बृहस्पति वार को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड खिर्सू मे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। डॉ.धन सिंह रावत लगातार क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए बड़ी संख्या में आम जनमानस उनके साथ जुड़ रहा है क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अब समस्त विकास कार्यों की परिभाषा समझ रहे हैं। बृहस्पतिवार 9 जनवरी 2025 को कैबिनेट मंत्री ने विकास खण्ड खिर्सू के अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डा-रामपुर में शिव मंदिर के बैठने के लिए बैंच,रेन शेल्टर एवं विकास हेतु 4.00 लाख सौंदर्यकरण के कार्यों का शिलान्यास,इस अवसर पर सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। न्याय पंचायत देवलगढ़ में राजराजेश्वरी मंदिर के समीप सड़क से पौराणिक गुफाओं तक पहुंच मार्ग हेतु 28.89 का सौंदर्यकरण के कार्यों का किया शिलान्यास,ग्राम पंचायत भटोली में 10 लाख की स्वीकृति से बहुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण किया,ग्राम पंचायत सरणा के अंतर्गत ग्राम मसूड़ तोक में 10 लाख से नवनिर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन का किया लोकार्पण,ग्राम पंचायत सरणा के अंतर्गत खिर्सू बुघाणी मार्ग के तिलस्यू तोक से गांव तक जोड़ने वाली सड़क संपर्क मार्ग का विधिवत पूजन कर कैबिनेट मंत्री ने सड़क की अनुमानित लागत 13.69 लाख की किया लोकार्पण।

इस अवसर पर सरणा गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा डॉ.धन सिंह रावत फूल मालाएं पहनाकर व बुक्का भेंट कर पहाड़ी वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊं से भैव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकास खण्ड खिर्सू में कहीं विकास कार्य किया जा रहे हैं। इस अवसर पर सड़क हेतु भूमि दान करने वालों का कैबिनेट मंत्री ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल पूर्व प्रधान धीरेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया और कार्यक्रम का समापन खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल,ग्रामसभा प्रधान बृजमोहन बहुगुणा,सुदर्शन बुटोला खंड विकास अधिकारी खिर्सू,एडीओ पंचायत कुंदन सिंह पुण्डीर,खिर्सू मंडल महामंत्री अनिल भण्डारी,नितिन घिल्डियाल,खिर्सू मंडल मिडिया प्रभारी अनंत भण्डारी,पूर्व प्रधान धीरेन्द्र सिंह भण्डारी,मनवर सिंह भंडारी,अमर सिंह भण्डारी,पूर्व प्रधान रोशनी देवी,नवीन बहुगुणा,संपत सिंह रावत,जगमोहन सिंह भण्डारी,मंगल सिंह भण्डारी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *