नशा बेचने वालों की सूचना देने पर मिलेगा उचित इनाम

कोटद्वार, श्रीनगर व सतपुली की पुलिस टीमों द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के अन्तर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बाजार/कस्बों में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर व पोस्टर पम्पलेट बांटते हुये युवाओं, बच्चों एवं आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ यातायात, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों,बाल अपराधों, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 एवं भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल टोल फ्री डी एडीक्शन नम्बर-14446 जिसमें नशे से पीड़ित लोगों को मुफ्त काउंसलिंग देकर तत्काल सहायता प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने व नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा उपस्थित युवाओं व जन समूह को नशे का सेवन ना करने व नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ भी दिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *