अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के तत्वधान मे जिला कीड़ा अधिकारी पौड़ी के सौजन्य से शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार में राज्य स्तरीय आमंत्रण अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं। जिसमें 12 जनपदों के साथ, स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर, रानीखेत एंव महराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून की टीमें शामिल हैं। जिसका उदघाटन श्री अनूप बिष्ट (जिला कीड़ा अधिकारी, पौड़ी) द्वारा मुख्य अतिथि श्री सोहन सिंह सैनी जी महोदय एस०डी०एम० कोटद्वार को पुष्पगुच्छ भेंट एवं बैच एलाकंन कर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रुद्रप्रयाग एंव जिला ऊधम सिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें ऊधम सिंह नगर ने 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज करी। द्वितीय मुकाबला जिला उत्तरकाशी एंव स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें उत्तरकाशी ने 2-1 से जीत दर्ज करी। तृतीय मुकाबला जिला टिहरी गढ़वाल एंव जिला हरिद्वार के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज करी। चौथा मुकाबला जिला देहरादून एंव जिला अल्मोड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून द्वारा 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज करी। पाँचवा मुकाबला जिला पौड़ी गढ़वाल एंव रानीखेत के मध्य खेला गया, जिसमें पौड़ी द्वारा 9-0 से एकतरफा जीत दर्ज करी। प्रतियोगिता लीग कम नाकऑउट के आधर पर खेला जा रहा हैं। जिसमें सभी टीमों को फाईनल में पहुंचना का अवसर बना रहेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मोहित रावत, अमित कटारिया, नीरज रावत, गोविन्द लटवाल, सौरभ पटवाल, योगेश जोशी द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर कार्यकम संचालक श्री संदीप कुमार डुकलान (स्टेडियम इंचार्ज), श्री अनूप बिष्ट (जिला कीड़ा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल), श्री महेश्वर सिंह नेगी, श्री दीपक जोशी, श्री श्याम सिंह डांगी, श्री मनोज नेगी, श्री मान सिंह थापा, श्री विकम नेगी, श्री महेन्द्र रावत, श्री तेजेन्द्र रावत एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *