कोटद्वार – आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के संस्थापक निदेशक व एम्स दिल्ली के पूर्व प्रिंसीपल सेक्रेटरी आचार्य धर्मशास्त्री को पिछले पाँच दशकों से सामाजिक, प्रशासनिक एवम साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई । ग्राम मटेला बैजरो के मूलनिवासी श्री धर्मशास्त्री ने एम्स दिल्ली में रहते हुए हजारों ज़रूरत मंद रोगीयों की मदद की व नेत्र के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है, कई लोगों को आंखे प्रत्यारोपण कराकर दुनिया दिखाई । सेवानिवृत्ति के बाद भी वे इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं । जिसके लिये उन्हें अब तक कई सम्मानों से सम्माननित किया जा चुका है । ट्रस्ट व आर्य समाज के माध्यम से वे दीन दुखियों की सेवा करते आ रहे हैं ।