मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।उत्तराखण्ड प्रभारी डॉ.रेनूशरण ने दी श्रद्वेय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वांजलि ।सोमवार को लाइन नम्बर आठ में स्वयं सहायता समूह की नारीशक्ति की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए जन संघ सेवक मंच महिला शाखा प्रभारी डॉ.रेनूशरण ने कहा कि सभी को वाजपेयी जी से सीख लेने और उनके विचारों पर चलने की आवश्यकता है। वे हमारे वैचारिक आधार के विराट पुरूष हैं,जिनकी स्वीकार्यता जन जन में रही है।उनका व्यक्तित्व बहुत ही व्यापक और सर्वग्राही था।वह साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि युग पुरूष थे।उन्होंने सुशासन की नींव और देश को विकास के पथ पर आगे बढाने के लिए अतुलनीय कार्य किये।राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान और समर्पण प्रेरणा श्रोत है।और वाजपेयी जी उत्तराखंड के निर्माता थे उन्होंने ही सुविकसित उत्तराखंड की नींद रखी थी।अटल के सपनो का उत्तराखंड बनाने में माननीय मोदी जी की सरकार लगातार काम कर रही है।
श्रद्वेय वाजपेयी जी को नमन कर मां भारती की जय के उध्घोश के साथ सभी मात्रशक्तियों ने भारत माता की जय का उध्घोश किया।कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने तुलसी पूजन और वृक्ष रोपण सहित कई प्रस्तुति भी दी।तथा शहिदों की शहादत पर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर जनसंघ संरक्षक,जन संघ सेवक मंच जिलाध्यक्ष कमला परगांई, गंगा साही, राष्ट्रीय हिंदू महासंघ मोनिका, भावना ,कंचन,दीप्ती, तथा नारी शक्ति समूह की समस्त महिला उपस्थित रहीं।