प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद पौड़ी में अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विकासखंड कल्जीखाल के अगरोड़ा, एकेश्वर नौगाँवखाल व पोखड़ा स्मृति वन में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करें।
गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंत्री ने कहा कि हमारी सांसे और पीने वाला जल सभी कुछ पेड़ों पर निर्भर है, इसलिए हमको पौधारोपण में बढ़चढकर प्रतिभाग करते हुए इस धरा को २ाुद्व और हरा-भरा बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिए। कहा कि पृथ्वी पर धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे हैं और जंगलों का कटान बहुत तेजी से होता जा रहा है। कहा कि भविष्य को देखते हुए भावी पीड़ियों को ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य किसी प्रकार की दिक्कते न हो, यह सोचकर आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि बहुत जरूरी है कि प्रकृति में एक संतुलन बना रहे और इसके लिए जंगल को हरा-भरा करना, जंगलों को आग से बचना है। कहा कि जिन पौधों का रोपण किया जा रहा है उनकी देखभाल भी करें।
इस दौरान उन्होंने अगरोड़ा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जिससे वह अपने घर में रहकर स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, कल्जीखाल बीना राणा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र बिष्ट, तहसीलदार पौड़ी दिवान सिंह राणा, ग्राम प्रधान पाली जयबीर सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।