प्रशिक्षण के तीसरे दिन कुल 882 अधिकारियों में से 14 रहे अनुपस्थित
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सुचारु संपादन के लिए चल रहा पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता और मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों को अलग-अलग पालियों में सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट संचालन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 882 अधिकारियों में से 14 अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
प्रेक्षागृह में चल रहे प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से सावधानीपूर्वक दायित्व निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे सहित केंद्र के अंदर पूर्ण निगरानी की भी है। वह यह सुनिश्चित कर लें कि केंद्र और आस-पास ऐसा कोई निशान न हो, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो। ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। मतदान पार्टी के मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें। मतदान शुरू होने से पूर्व मॉक पोल कराकर यह जांच ले कि मशीन ठीक काम कर रही है या नहीं। प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना भी अपडेट अवश्य कराएं। वहीं नगर पालिका हॉल में कुल 37 टेबल पर संबंधित अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया।