मनोज नौडियाल
आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने अंतरिम बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सामान्य बजट बताया और इसे मोदी सरकार का बजट बताया। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024 पेश किया गया । चुनाव पूर्व बजट से उम्मीद थी कि लोगों को महंगाई के इस दौर में राहत मिलेगी और केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में कटौती करेगी परंतु ठीक इसके विपरीत बजट से ठीक पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹14 की वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है। लंबे समय से मिडिल क्लास ओल्ड टैक्स स्लैप में बदलाव का इंतजार कर रहा था परंतु आयकर दाताओं को अंतरिम बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। 2014 में किसानों की आई दुगनी का वादा कर सरकार सत्ता में आई थी। परंतु इस बार भी किसानों की अनदेखी की गई है। कुल मिलाकर 57 मिनट के भाषण में बजट सत्र में कोई खास उपलब्धि नहीं मिली है।