मनोज नौडियाल
कोटद्वार।भाबर क्षेत्र में कृषकों की बहुत बड़ी समस्या सिंचाई गुलों की है 2018 से भावर क्षेत्र 35 ग्राम पंचायते नगर निगम कोटद्वार में सम्मिलित हुई है तब से सिंचाई विभाग लघु सिंचाई विभाग कोई भी क्षेत्र में सिंचाई नहरो का कार्य नहीं किया वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने जिला प्रशासन संबंधित विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की लघु कृषकों की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है एक और जहां भारत के माननीय प्रधानमंत्री कृषकों की आय दुगनी करने का प्रयास करते हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों के प्रति स्थानीय प्रशासन आंखें मुद रहा है जगह-जगह कृषि महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है मगर धरातल पर कृषकों की मूलभूत समस्या सुननेवाला कोई नहीं है
पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की पूर्व में ग्राम पंचायत होती थी उस दौरान सिंचाई विभाग लघु सिंचाई विभाग ग्राम पंचायत अपने-अपने गांव में सिंचाई नहरो का निर्माण होता था नगर निगम बनने के बाद सिंचाई गुलो का का काम बिल्कुल बंद हो चुका है जबकि पार्षद शाह ने कहां वार्ड नंबर 37 के लगभग 5000 मी गूलों का प्रस्ताव संबंधित विभाग को दे चुका हू लेकिन कोई भी इसमें कार्रवाई नहीं हो पा रही है जंगली जानवर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं लंबे समय से जंगल से सटे हुए खेतों की हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उसमें भी वन विभाग कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन प्रधान पुष्पा देवी शाह वार्ड नंबर 37 के प्रगतिशील कृषक राजेंद्र सिंह चौहान नयन सिंह बिष्ट रघुवीर सिंह लव किशोर शर्मा उत्तम सिंह सुरेश चंद आदि किसानों ने संबंधित विभाग को चिताया की अगर विभाग शीघ्र ही किसानों समस्या का समाधान नहीं किया जाता है किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।