दो दिवसीय उत्तरैणी मकरैणी कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

मनोज नौडियाल
सुपरस्टार गायिका माया उपाध्याय गजेंद्र राणा के गीतों पर झूमे दर्शक
गाजियाबाद।उत्तराखंड जन कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा दो दिवसीय उत्तरैणी मकरैणी कार्यक्रम का आयोजन 20, 21 जनवरी को गाजियाबाद लोनी में किया गया पहले दिन रंगारंग कार्यक्रम व उभरते हुए कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम वही दूसरे दिन 21 जनवरी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की सुपरस्टार गायिका माया उपाध्याय गजेंद्र राणा जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत और उत्तराखंड वन मंत्री माननीय सुबोध उनियाल, मुख्य अतिथि में कुमारी पुष्पा रावत, बिशेष अतिथि में विनोद नौटियाल जी, दिगमोहन नेगी जी, राजपाल बिष्ट जी, हरिपाल रावत जी, हरिदत्त भट्ट जी, हरदा उत्तरांचली,सुमित कुमार अधिवक्ता, आदि मौजूद रहें।

जिनके साथ उसी क्रम में अतिथि के तौर पर उत्तराखंडी सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी व ‘शकुनाखर गायिका’ किरन पंत उपस्थित रहीं जिन्हें आज उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष और समिति ने मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं हरीश रावत ने अपने संबोधन में उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए समिति का आभार व्यक्त क्या है साथ शमशाद पिथौरागढ़ी को अपनी शॉल ओढ़ाकर उनके प्रति संस्कृति पर आधारित कार्य को लेकर सम्मानित किया। चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , मंत्री सुबोध उनियाल व उत्तराखंड जन कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल को ऐपण सप्रेम भेंट कर सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *