उत्तराखंड राज्य में होने वाला इन्वेस्टर समिट ,उत्तराखंड के विकास का दशक साबित होगा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की दुबई-आबूधाबी ओर लन्दन यात्रा से उत्तराखंड प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने का भागीरथी प्रयास साबित होगा ।
कैंथोला ने कहा कि दोनों देशों के दौरे के दौरान उधोगपतियों से हजारों करोड़ के एम्पोयू किये गये है , साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिश्रम की इस परकाष्ठा में जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और यह इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड का दशक लाने वाला साबित होगा ।
उनका यह कार्य उत्तराखंड राज्य में रोजगार और विकास वृद्धि की राह में मील का पत्थर बनने वाला महत्वपूर्ण कार्य साबित होगा, उन्होंने कहा, राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो युवाओं को सशक्त बनाना होगा । जिसके लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की आवश्यकता है जो सिर्फ सरकारी नौकरियों से संभव नहीं है ।
कैंथोला ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा हैं ,और युवाओं की पीड़ा को भली- भांति समझते व महसूस करते हैं ,लिहाजा वे प्रयाप्त संख्या में सक्षम रोजगार पैदा करने के लिए राज्य में निवेश के महत्व को भी अच्छी तरह समझते हैं । यही वजह है कि वे उत्तराखंड के युवाओं को अपने राज्य के भीतर ही रोजगार मिल सके इस पर कार्य कर रहे है, ओर साथ ही मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के युवाओं का भविष्य बेहतर और सुरक्षित रखने का कार्य किया जाय जिसके लिए लगातार धामी देश विदेश में उद्योगपतियों के पास पहुंच रहे हैं ,

कैंथोला ने विपक्ष की तमाम टीका टिप्पणियों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जनता देख रही है कि उनका मुख्यसेवक राज्य के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए कोशिशों की पराकाष्ठा कर रहा है, उन्होंने बताया कि सीएम ब्रिटेन, व दुबई गए और कई हजार करोड़ के प्रस्ताव लेकर लौटे, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड में निवेशकों के निवेश के बड़े रिकॉर्ड पैमाने पर निवेश के एमोयू हम करने जा रहे हैं । कैंथोला ने विश्वास जताते हुए कहा, दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तक हम 2.5 लाख करोड़ औधौगिक निवेश के लक्ष्य को अवश्य पूरा कर लेंगे ।और मुख्यमंत्री धामी ने जो उत्तराखंड राज्य को विकसित राज्य बनाने का स्वप्न देखा है उसको साकार करने के लिए वह रात दिन एक करके काम कर रहे हैं, उन्होंने जोर देते हुए कहा, इस बार समिट से आने वाला निवेश, राज्य का आर्थिक नक्शा बदलने और उत्तराखंड का दशक लाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्य साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *