कोटद्वार | हिन्दू समाज पार्टी के कोटद्वार नगर अध्यक्ष दीपक रावत ने वार्ड न.29/30 भाबर के दुर्गापूरी क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण करने वाले जैसे रेड़ी, फल व ऑटो वालो द्वारा रोडो के साइड में अवैध अतीकरण किया हुआ है जिसकों लेकर नगर अध्यक्ष ने कई बार इस संबंध में नगर निगम को सूचित भी किया हुआ है फिर भी उस पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है उसी संदर्भ में हिन्दू समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष दीपक रावत ने नगर निगम के नगर आयुक्त से वार्ड में हो रहें अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में एक ज्ञापन दिया और नगर आयुक्त से आग्रह किया की जल्दी से जल्दी यहाँ होने वाले अवैध अतिक्रमण को नगर निगम हटाने का काम करे….