उत्तरांचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद शाखा देहरादून का दिवार्षिक अधिवेशन लोक निर्माण विभाग के संघ कार्यालय मे सम्पन्न

मनोज नौडियाल
देहरादून।उत्तरांचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद शाखा देहरादून का दिवार्षिक अधिवेशन लोक निर्माण विभाग के संघ कार्यालय मे सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप मे फेडरेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देवलियाल व महामंत्री मुकेश बहुगुणा द्वारा द्वीप प्रज्वलित करते हुए शुभारम्भ किया गया, प्रथम चरण. मे पूर्व फ़ेडरेशन के घटक संघो के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गये व संगठन को मजबती प्रदान करने हेतु सुझाव दिए गये,अधिवेशन के दूसरे चरण मे चुनाव अधिकारी इंजीनियर बीरेंद्र गुसाई व सहायक चुनाव अधिकारी नागेंद्र के द्वारा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया गया

जिसमे उत्तराचल फ़ेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी मे अध्यक्ष पद पर मुकेश ध्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप सैनी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, जनपदीय मंत्री सुभाष रतूड़ी, सयुंक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कलाकोटी, निर्विरोध चुने गए, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा सम्बोधन मे कहा गया कि मिनिस्ट्रीयल फ़ेडरेशन राज्य का सबसे बड़ा संगठन है इसकी गरीमा बनाये रखना सभी का दाइत्व है, मुकेश बहुगुणा प्रदेश महामंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर जल्द लंबित मांगों के संबंध मे वार्ता होनी है निश्चित रूप से हमारी मांगों पर सकारातमक निर्णय होंगे, विक्रम रावत प्रदेश अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा कहा गया कि स्थिलिकरण की अवधि बढ़ाई जाय व पुरानी पेंशन बहाली के लिए नई रणनीति से कार्य किया जाय, बबीता रानी प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा नई कार्यकारिणी से अपेक्षा की गई की सभी को साथ लेकर व सभी विभागो से समय समय पर बैठकों के माध्यम से जागरूक करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *