आर्मी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

मनोज नौडियाल

5 सितंबर को आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में गुरु के मान सम्मान का खास दिन शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य  विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों के द्वारा केक काटा गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापक बनकर कक्षाओं का संचालन किया गया ।

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । गुरुजनों के लिए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम कमांडेंट जीआर आर सी के द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान की गई। उन्होंने कहा इस बार शिक्षक दिवस का थीम है ” सतत भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” यह जिम्मेदार जागरूक नागरिकों के विकास में शिक्षकों की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हैं। इस तरह से समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए भारत हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है। अंत में

विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा मैनेजमेंट का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *