मनोज नौडियाल
कोटद्वार।शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों में शिक्षण अभिरुचि पैदा करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉक्टर यादवेंद्रनाथ मेमोरियल ट्रस्ट रुड़की की ओर से जयहरीखाल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल में कार्यरत शिक्षक जगदीश राठी को टीचर्स आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष रचनात्मक और कर्तव्यनिष्ठ सरकारी शिक्षकों को यह अवार्ड प्रदान किया जाता है। उन्हें पूर्व में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अगला नेशनल अवार्ड व महाराजा अग्रसेन सम्मान सहित अनेक सम्मान से नवाजा जा चुका है। शिक्षक जगदीश राठी को सम्मान प्राप्त होने प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।