स्व.चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री स्मृति धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विकास खण्ड खिर्सू के अंतर्गत विभिन्न छात्र-छात्राओं को स्वेटर व खानपान सामग्री की गई वितरण

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। आज 21 नवंबर 2024 को स्वर्गीय चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री स्मृति धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा ठंड की शुरुआत में विकास खण्ड खिर्सू के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर विभिन्न विद्यालय के मेधावी छात्र छात्रों को स्कूली स्वेटर कार्यक्रम वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भारतीय सनातन संस्कृति के हिसाब से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह,पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा के अध्यापक नवीन चंद्र रतूड़ी ने ट्रस्ट के सदस्यों के स्वागत में अपने समाज के लिए प्रेरित करने वाली शानदार कविता प्रस्तुत की। बहुत पानी बरसता है तो मिट्टी बैठ जाती है न रोया कर बहुत रोने से छाती बैठ जाती है, यही मौसम था जब नंगे बदन छत पर टहलते थे यही मौसम है अब सीने में सर्दी बैठ जाती है, चलो माना की शहनाई मोहब्बत की निशानी है मगर वो शख्स जिसकी आ के बेटी बैठ जाती है, बड़े बुढ़े कुएं में नेकियां क्यों फेंक आते हैं कुएं में छुप के क्यों आखिर यह नेकी बैठ जाती है, नकाब उल्टे हुए गुलशन से वो जब भी गुजरता है समझ के फूल उसके लब पे तितली बैठ जाती है, सियासत नफरतों का जख्म भरने ही नहीं देती जहां भरने पे आता है तो मक्खी बैठ जाती है, मैं दुश्मन ही सही आवाज दे मुझको मोहब्बत से सलीके से बिठा कर देख हड्डी बैठ जाती है। इस अवसर पर बच्चे स्वेटर पाकर खिलखिला उठे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवी प्रसाद घिल्डियाल ने कहां की हमको जीवन में इस योग्य बनना चाहिए कि हम दूसरों की मदद को भी आगे आ सके और बच्चो से कहा कि उनके पास केवल पढ़ाई और खेलने का काम है वह खूब पड़े और खेलें। और उन्होंने आगे कहा कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने के लिए यह ट्रस्ट हमेशा तत्पर रहता है और यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट की संयोजक प्रेम बल्लभ डोभाल ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है जिसके चलते उनके द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण किया जा रहे हैं स्कूल में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों की सेवा देश की सेवा जैसा कार्य है।

हमको बड़ी लोगों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को कामयाब व यादगार बनाना चाहिए उन्होंने छात्रों से कहा कि जिस तरह से आज आपको स्वेटर बैग लेखन सामग्री स्कूल ड्रेस आदि मिल रही है मैं चाहता हूं कि आगे आप भी इस लायक बने की गरीब निर्धन छात्र-छात्राओं का सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की समापन पर प्रधानाचार्य कैलाश पुंडीर द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्र में सामान्य लोग अस्वस्थ होकर बैठ जाते हैं उस उम्र में ट्रस्ट की सदस्यों द्वारा विद्यालय में आकर इस तरह के कार्यक्रम करना सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से नरेंद्र प्रसाद कोठारी,दुर्गेश बर्त्वाल,दुर्गेश शर्मा,बबीता भूषण,अरुणा नौटियाल,मीनाक्षी पंवार,रमा चमोली आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मनोज कला ने किया। दुसरी तरफ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गणों ने कहा कि हम विद्यालय परिवार की ओर से ट्रस्ट की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और स्व.चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री स्मृति धर्मार्थ ट्रस्ट भविष्य में भी विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू भट्ट,सहायक अध्यापिका सुनीता नेगी,पूनम रतूड़ी ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और संचालन विपिन गौतम ने किया। इस अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौडू-क्वीसू मैं भी स्व.चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री स्मृति की धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्वेटर वितरण किया गया इस मौके पर प्रधानाध्यापक के द्वारा ट्रस्ट से आए हुए अध्यक्ष संयोजक सचिव सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की अध्यक्ष सुनीता देवी,प्रधानाध्यापक शंकर मणी थपलियाल,सहायक अध्यापिका माधुरी गैरोला,सुबोध चमोली,शेफाली कुंवर,गीता देवी,सहायक अध्यापक अनुज कुमार एवं भोजन माता आदि अभिभावक का गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *