गोद लिए गांवों का सर्वे कर एक सप्ताह में डीपीआर प्रस्तुत करें : डीएम

उत्तराखंड प्रवासियों द्वारा जनपद के पांच गांवों को गोद लेने पर प्रवासी सेल गठित

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने उत्तराखंड प्रवासियों द्वारा जनपद के पांच गांवों को गोद लेने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन गांवों का सर्वे कर अगले एक सप्ताह के भीतर इन गांवों में किए जाने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि डीपीआर शासन को समय पर प्रस्तुत की जा सके।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय प्रवासी सेल का गठन किया है। इस सेल के माध्यम से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे गांवों का सर्वे कर आवश्यक कार्यों की डीपीआर तैयार करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रवासियों द्वारा गोद लिए गए गांवों में कार्यों के संचालन हेतु संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें। जिससे इन गांवों में जो भी कार्य किए जाने हैं उन्हें बेहतर किया जा सकेगा।

बैठक में बताया गया कि  एके काला ने विकासखंड खिर्सु का पंडल्यूं,  महेंद्र सिंह ने विकासखंड हरकोट मल्ला और हरकोट तल्ला,  मनीष जुगरान ने विकासखंड यमकेश्वर का पिलखेड़ी,  अनीता शर्मा ने विकासखंड कल्जीखाल का बिलखेत व  अनाल बहुगुणा और संजय बहुगुणा ने विकासखंड खिर्सु के पोखरी, बुगाणी और खिर्सु गांव को गोद लिया गया।  इसके अलावा जिलाधिकारी ने गोद लिए गांवों के लिए संबंधित विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।

बैठक में पीडी डीआरडीए  विवेक कुमार उपाध्याय,  जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *