संस्कृत विभाग संगीत विभाग की छात्राओं ने यू जी सी नेट जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण कर किया कीर्तिमान स्थापित

मनोज नौडियाल

स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, संस्कृत विभाग की छात्रा आंचल बिष्ट ने यू जी सी नेट और संगीत विभाग की छात्रा आकांक्षा ने यू जी सी नेट / जे आर एफ परीक्षा दिसंबर 2023 में उत्तीर्ण की है। दोनों ही छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन,महाविद्यालय की प्राचार्य एवं विभागीय प्राध्यापकों के अथक सहयोग को दिया है।

साथ ही आंचल बिष्ट, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता भी है। पठन पाठन में विशेष रुचि लगन एवं उत्साह के साथ वर्तमान में बी एड में अध्ययन रत है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पवार ने दोनों छात्राओं को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया एंव कर्म ही सफलता प्राप्ति का सोपान है कहकर आशीर्वाद दिया।
संस्कृत विभाग प्रभारी डॉक्टर अरुणिमा और संगीत विभाग प्रभारी डॉक्टर चंद्रप्रभा भारती ने दोनों छात्राओं को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी। संस्कृत प्राध्यापक डॉ रोशनी असवाल एवं डॉ प्रियम अग्रवाल ने भी दोनों छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं दी। संगीत विभाग के तबला वादक श्री पुष्कर चंद्र एंव समस्त संगीत विभाग की ओर से दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *