कोटद्वार ।ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से राइंका कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 के मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पं. दीनदयाल नानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डा. जयंत नवानी और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट व दुगड्डा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने मंच द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हु कार्यक्रमों को मंच से भविष्य में भी जारी रखने की अपेक्षा की। तत्पश्चात उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 में मेरिट में उच्च स्थान करने पर सुशांत चंद्रवंशी, आयुष रावत, शिल्पी, आस्था, माधवी, समीक्षा गर्ग, शोभित बिष्ट, हिमानी रावत, ज्योत्सना, रुद्रांशी, और राखी आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्य अध्यक्ष प्रवेश नवानी, प्रकाश कोठारी, विजय लखेड़ा, जे पा सीपी नैथानी, एस डी गौड़ और आर पी पंत आदि मौजूद रहे।