मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्र संघ प्रत्याशियों की एक अहम बैठक महाविद्यालय के आडोटोरियम में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी आवश्यक बातो की विस्तृत से समझाया गया।चुनाव प्रभारी डा देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में 8 बजे से 1 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा 2 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना की समाप्ति के बाद विजय प्रत्याशियों की घोषणा एवं शपथ दिलायी जाएगी।
प्राचार्य जानकी पवार ने सम्बोधन में कहा कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा प्रार्चाय द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि महाविद्यालय प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं सभी छात्र छात्राएं मिलकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएंगे । महाविद्यालय में दोपहर एक बजे प्रार्चाय जानकी पंवार द्वारा महाविद्यालय प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक भी संपन हुई।इस बैठक में चुनाव संपन्न कराने हेतु गठित विभिन्न समितियों से संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई।बैठक में क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी,कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव,मनोहर सिंह नेगी, प्रोफेसर रमेश चौहान,महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।