राज्य स्तरीय विद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता सम्पन्न

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।राज्य स्तरीय विद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता 2023 24 स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार मैं 5 नवंबर 2023 से 8 नवंबर 2023 तक खोली गई समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार के महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के कर कमलो द्वारा किया गया समापन समारोह के इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अयाजउद्दीन आयोजित सचिव श्री रविंद्र सिंह रावत श्रीमती सुषमा दास श्री लखपत राज कुक शाल श्रीमती सुनीता मधवाल श्रीमती पुष्पा धस्माना श्री महावीर सिंह बिस्ट मुकेश रावत आर्य कन्या की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु नेगी

प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रावत गोपाल जसोल भारत सिंह नेगी घूमने की श्रीमती अनीता बेस्ट रज्जू फुलवरिया उमाकांत कुकरेती सुनील रावत हंस फाउंडेशन के श्री दिनेश रावत जिला मंत्री श्री विजेंद्र सिंह रावत पूर्व मंत्री मनमोहन सिंह चौहान उमाकांत कुकरेती बृजमोहन भंडारी महेश कुकरेती नीरज पटवाल सुरेश सिंह हरीश कंडवाल आदि उपस्थित रहे निर्णायक के रूप में श्री प्रभाकर रावत मनोज नेगी विपुल कुमार प्रकाश आर्य नैनीताल हरि गोविंद पाठक देहरादून से एसडीएस रावत अंडर-19 में बालिका वर्ग में देहरादून में प्रथम स्थान नैनीताल में द्वितीय स्थान 19 बालक वर्ग में नैनीताल में प्रथम स्थान देहरादून में द्वितीय स्थान उधम सिंह नगर नेतृत्व स्थान प्राप्त किया 17 बालक वर्ग में नैनीताल में प्रथम स्थान बागेश्वर ने द्वितीय स्थान देहरादून में तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर 14 बालक वर्ग में तृतीय स्थान देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *