मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि ड़ॉ रेनूशरण के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जन संघ सेवक मंच के सभी पदाधिकारियों ने उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी उनकी याद में वृक्षारोपण किया और मात्रभूमि को समर्पित लोक गीत ,उत्तराखंड मेरी मात्रभूमि,प्रस्तुत कर संस्कृतिक कार्यक्रम किया ।
इस अवसर पर जन संघ सेवक मंच महिला शाखा नैनीताल, उत्तराखंड की जिलाध्यक्ष कमला परगांई, उपाध्यक्ष गंगा सांई, प्रशासनिक अधिकारी मीना जोशी,जिलाःमंत्री इंदूडसीला तथा शहर की सभी सम्मानित मात्रशक्ति मौजूद रही।