गबर सिंह भण्डारी
अगस्त्यमुनि/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आज स्पोर्ट्स मैदान अगस्त्यमुनि में दस्तक पहाड़ के तत्वाधान में फूलदेई महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र -छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में “हमारा कारवां” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऐश्वर्या रावत,अति विशिष्ट अतिथि रुद्रप्रयाग नगर पालिका के अध्यक्ष संतोष रावत तथा नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भण्डारी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराएं हमें समाज से जोड़ती हैं और हमें अपनी चरणों से जोड़े रखती हैं,इस आयोजन में बच्चों और युवाओं की भागीदारी देखकर ह्रदय गद-गद हो गया। इस दौरान जनपद के यूथ आइकन लखपत सिंह राणा ने अपने शानदार गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और उनके लोकगीतों ने माहौल और भी रंगीन बना दिया जिससे पूरा मैदान उत्साह से भर गया। इस अवसर पर “उम्मीदों के पहाड़” सम्मान 2025 द्वारा दस्तक पहाड़ से श्रीनगर की मेयर आरती भण्डारी का हुआ सम्मान। राजनीति के क्षेत्र में छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए पहले खिर्सू ब्लॉक प्रमुख,फिर इसी ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य रही और अब नगर निगम श्रीनगर की पहली मेयर बनी। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि की बेटी के रूप में आरती की सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी।
इस दौरान विजाग मंडल में दीपक बेंजवाल,दस्तक पहाड़ से हरीश गुसाई,अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी,प्रेस क्लब रूद्र रुपया के अध्यक्ष कुलदीप राणा और कालिका कांडपाल आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।