मनोज नौडियाल
नैनीताल रोड टान्डा बादली स्थित दांतों के अस्पताल के उद्घाटन में फोरेंसिक सांइस लैब रूद्रपुर उत्तराखंड संयुक्त निदेशक डॉ दयालशरण,स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड सदस्य डॉ रेनू शरण द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।डॉ.रेनू शरण ने बताया कि इस अस्पताल के खुलने से निश्चित ही स्थानीय लोगों को दांतों के इलाज में सहायता मिलेगी और असहाय और जरूरत मंदो का निशुल्क इलाज किया जाएगा। अस्पताल का संचालन डॉक्टर इकराम सेफ के नेतृत्व में किया गया ।इस अवसर पर सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट सचिव धीरज शरण,विशाल,प्रोफेसर राजेश तथा तमाम शहर के सम्मानित जन मौजूद रहे।