मनोज नौडियाल
रूड़की। समाजसेवी सर्वेश गोस्वामी बहादराबाद मे ब्राइट हिल ताइक्वांडो अकादमी पर आकर बच्चों के साथ दीवाली मनाई ।जिसमे अकादमी के छोटे छोटे बच्चों को मिठाई व सूक्ष्म जल पान के साथ बच्चों के साथ समय बिताया सर्वेश बहन पिछले कई वर्षो से अकादमी के बच्चों के साथ अपने त्योहार मनाती आई है हमेशा ही बच्चों के अच्छे भविष्य व आशीर्वाद देती रही है ।ब्राइट हिल ताइक्वांडो अकादमी परिवार सर्वेश बहन का आभार जो अपना कीमती समय बच्चों के समर्पित रहती है।