तपती गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में अधिकांश लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। यदि घर से बाहर निकलना जरूरी ही है तो सलाह दी जाती है कि उचित मात्रा में पानी पीकर निकलें, ताकि गर्मी व लू से बचा जा सके। कभी-कभी ऐसा देखने में आता है कि प्यास लगी हों और उस समय पीने को पानी न मिले।
ऐसे में खरीदकर पानी पीना ही एक विकल्प होता है। हालांकि गर्मी को देखते गर्मी को देखते हुए प्रोजेक्ट हेल्थ संस्था द्वारा काशीरामपुर मैं और कोटद्वार फायर यूनिट द्वारा कोडिया में शीतल पेयजल और शरबत पिलाया गया।दोपहर से प्रारंभ हुआ शरबत वितरण का कार्यक्रम देर तक चलता रहा बच्चे, रिक्शे वाले, आम नागरिक,वाहन स्वामी आकर रुके और शरबत का आनंद उठाया गर्मी के कारण मुरझाए हुए चेहरे शरबत पीकर खिल उठे ।