कोटद्वार नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने बड़ी जीत हासिल की। रावत ने 15 हजार से ज्यादा वोटों से अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर मेयर का पद अपने नाम किया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने उनकी जनता के बीच गहरी लोकप्रियता को साबित किया है
।
शैलेंद्र रावत ने अपनी जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जनता के लिए रेडी रहूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।” रावत ने यह भी कहा कि वह जनता के प्रेम और समर्थन से अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजय दिलाई।
अब देखना यह होगा कि शैलेंद्र रावत अपने कार्यकाल के दौरान कोटद्वार के विकास के लिए कौन सी नई योजनाएं और कदम उठाते हैं। उनकी जीत के साथ ही शहर में नए बदलावों और समृद्धि की उम्मीदें भी जाग गई हैं।