मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित सिलाई, कढ़ाई सेंटर पंतनगर में शुरू हो गया है जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण लेगी। केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने फीता काटकर बिधिवत रूप से सेंटर का शुभारंभ किया। रुद्रपुर शहर व आसपास में दर्जन भर से अधिक सिलाई सेंटर में सैकड़ो महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद भाईचारा एकता मंच ने पंतनगर में सिलाई सेंटर का शुभारंभ कर दिया है उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार से जोड़ना है इसी क्रम में दो दर्जन से अधिक महिलाएं पंतनगर के सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण लेंगी और आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोगी साबित होगी इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, पंतनगर की अध्यक्ष सरस्वती, महामंत्री नीरू मिश्रा, कोषाध्यक्ष रश्मि रघुवंशी,केंद्र की संचालिका सीमा, इस्रावती, प्रशिक्षण लेने वालों में काजल, खुशबू,पूजा,चंदा,आरती, ममता, सीमा, रेखा, नेहा,अंजू, कविता, रोशनी, निशा, नजमा,रीता, सीमा, आरती, पूजा, ममता,पायल आदि मौजूद रहे